सांसद ने सिराथू रेलवे स्टेशन पर चार प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग

जोधपुर हावड़ा, बीकानेर प्रयागराज, मुम्बई प्रयागराज वाया कानपुर, मूरी एक्सप्रेस के ठहराव का दिया ज्ञापन

सांसद ने सिराथू रेलवे स्टेशन पर चार प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग

प्रयागराज/कौशाम्बी, 01 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने आज मंगलवार को भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी कुमार वैष्णव से मिलकर सिराथू रेलवे स्टेशन पर चार प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग किया है।

सांसद के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद ने रेल मंत्री से कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र कौशाम्बी में प्रयागराज जंक्शन से कानपुर सेन्ट्रल रेलवे लाइन के मध्य में पड़ने वाले सिराथू रेलवे स्टेशन जो जनपद का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। उक्त रेलवे स्टेशन से कड़ा धाम स्थित 51 शक्तिपीठ माता शीतला का मन्दिर है। जहां पर पूरे वर्ष भर देश व प्रदेश से दर्शनार्थियों का आवागमन बना रहता है। साथ ही जनपद के लाखों श्रमिक दिल्ली व मुम्बई कार्य करते हैं। जिससे उनका भी पूरे वर्ष आवागमन बना रहता है। जनपद के व्यापारी वर्ग व्यापार के सिलसिले में आते-जाते रहते हैं। लेकिन रेलवे स्टेशन सिराथू में पर्याप्त ट्रेनों के ठहराव न होने के कारण सभी यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने जनपद की समस्या को देखते हुए ट्रेन संख्या 12308-12309 जोधपुर हावड़ा, 20403-20404 प्रयागराज बीकानेर व ट्रेन संख्या 04151-04152 मुम्बई वाया प्रयागराज से कानपुर व ट्रेन संख्या 18101-18102 जम्मूतावी से टाटा नगर उपरोक्त सभी ट्रेनों का ठहराव सिराथू रेलवे स्टेशन पर किये जाने की मांग की। साथ ही मांग पत्र सौपते हुये विनोद सोनकर ने कहा कि इससे कौशाम्बी जनपद के विकास व जनपद के नागरिकों को लाभ होगा।