मंडलायुक्त ने महाकुंभ की 11 परियोजनाओं की समीक्षा की
मंडलायुक्त ने महाकुंभ की 11 परियोजनाओं की समीक्षा की
प्रयागराज, 01 अगस्त। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने महाकुंभ 2025 के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त परियोजनाओं की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में की। जिसमें 11 विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।
बैठक में सेतु निगम द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। इसमें फाफामऊ से पडिला होते हुए कमला नगर मार्ग पर 40 नंबर गोमती के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे उपरगामी सेतु, फाफामऊ से शांतिपुरम गोहरी होते हुए सोरांव मार्ग रेलवे क्रॉसिंग संख्या 1सी/2 टी पर बनाए जा रहे उपरगामी सेतु तथा आईईआरटी चौराहे, लल्ला चुंगी रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे उपरगामी सेतु रहे।
लोक निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही 14 परियोजनाओं पर चर्चा की गई। जिसमें विभिन्न सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण जैसे काम सम्मिलित रहे। मंडलायुक्त ने सड़क वार समीक्षा करते हुए कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाई एवं मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को अपने स्तर पर समीक्षा कर कार्यों की अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, नगर निगम तथा अन्य विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि मेला अधिकारी, कुंभ मेला, विजय किरण आनंद के स्तर पर प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट यूनिट के आबद्धीकरण के लिए बैठक कराई जा चुकी है। जिसमें अर्नेस्ट एण्ड यंग एव के0पी0एम0जी0 द्वारा तकनीकी प्रस्तुतीकरण किया गया था। साथ ही ग्रीनरी विकसित किये जाने हेतु वन विभाग के साथ प्रयागराज विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग व नगर निगम के अधिकारियों की भी बैठक कराई जा चुकी है। बैठक के पश्चात मंडलायुक्त ने फाफामऊ से पड़िला होते हुए कमला नगर मार्ग पर 40 नंबर गोमती के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे उपरगामी सेतु के कार्यों का निरीक्षण किया।