प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार को 67,704 वोटों से हार

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार को 67,704 वोटों से हार

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार को 67,704 वोटों से हार

प्रतापगढ़, 04 जून । प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी(सपा) के उम्मीदवार शिवपाल सिंह पटेल ने जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता को 67,704 मतों से हराया।

सपा के उम्मीदवार शिवपाल सिंह पटेल को 4,41,932 वोट मिला है, जबकि भाजपा के उम्मीदवार संगम लाल गुप्त को 3,75,726 वोट मिले।



प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर संगम लाल गुप्ता दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। वर्ष 2019 के चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी। भाजपा ने दोबारा संगम लाल पर अपना भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया था। वहीं, इंडी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में समाजवादी के पार्टी ने शिवपाल सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया था। जनता ने उन पर भरोसा जताया और उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को हरा दिया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी प्रथमेश मिश्रा 75000 वोटों से संतोष करना पड़ा। लोकसभा चुनाव में प्रतापगढ़ से 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे,जिसमें से 23 उम्मीदवारों की जमानत जप्त हो गई।