चाचा शिवपाल को लेने में देर क्यों कर रही भाजपा: अखिलेश यादव
चाचा शिवपाल को लेने में देर क्यों कर रही भाजपा: अखिलेश यादव
मैनपुरी/लखनऊ, 28 अप्रैल । समाजवादी पार्टी (सपा) नेता के बेटे की शादी में बुधवार को पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर भाजपा हमारे चाचा को लेना चाहती है तो इसमें देर क्यों कर रही है। चाचा को जल्दी से पार्टी में शामिल कर लें। भाजपा के लोग चाचा को लेने में इतना विचार क्यों कर रहे हैं ? चाचा से उनकी (अखिलेश की) कोई नाराजगी नहीं है लेकिन भाजपा यह बताए कि चाचा को लेकर वह इतनी खुश क्यों है ?
सीतापुर जेल में बंद आजम खान को लेकर बीते दिनों से चल रही राजनीति पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आजम खान के साथ है। भाजपा-कांग्रेस जब मुकदमे लगा रही थी तब यह लोग कहां थे जो अब आजम खान से सहानुभूति दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग उनसे मिलने जाएंगे। अगर जरूरत पड़ेगी तो वह भी आजम से मिलेंगे। बसपा ने भाजपा को वोट दे दिया। अब भाजपा के लोग मायावती को राष्ट्रपति बनायेंगे या नहीं।
आगे कहा कि वह शादी में शामिल होने आए हैं। पार्टी से जुड़े लोगों से मिलने का उन्हें मौका मिला है। वर्तमान की सरकार जाति और धर्म देखकर बुल्डोजर लेकर घूम रही है। प्रयागराज में हुए दोहरे हत्याकांड और बांदा में भाजपा की नेता की फांसी लगाने की घटना पर अखिलेश ने कहा कि कानून व्यवस्था पर सरकार पूरी तरह से फेल है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि प्रदेश में कामन सिविल कोड लागू करने का प्रयास किया गया तो पार्टी उसका विरोध करेगी। बेरोजगारी-महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा लाउडस्पीकर बजा रही है। प्रदेश में बिजली की समस्या पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि बिजली की समस्या का समाधान हो जाता तो समाजवादी पार्टी की ओर से एटा, मैनपुरी के बीच लगाया गया कारखाना पांच साल और पहले लग जाता। प्रदेश को सस्ती बिजली मिलती। लोगों को भाजपा से पूछना चहिये कि यह कारखाना कब शुरू करेंगे।