लखनऊ से नई दिल्ली के बीच दस मई से चलेगी डबल डेकर ट्रेन
लखनऊ से नई दिल्ली के बीच दस मई से चलेगी डबल डेकर ट्रेन
लखनऊ, 28 अप्रैल । रेलवे प्रशासन लखनऊ से नई दिल्ली के बीच डबल डेकर ट्रेन को 10 मई से फिर से शुरू करने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने बुधवार को लखनऊ-नई दिल्ली डबल डेकर ट्रेन को फिर से शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। यह ट्रेन करीब तीन साल से बंद है।
रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि 12583 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनस डबल डेकर ट्रेन लखनऊ से सुबह 04:55 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 12:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 12584 आनंद विहार टर्मिनस-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन दोपहर 02:05 बजे रवाना होकर उसी दिन रात्रि में 10:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि डबल डेकर ट्रेन सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को अप-डाउन दोनों ओर से चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा। दरअसल, तीन साल पहले कोहरे और फिर कोविड की वजह से डबल डेकर ट्रेन को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद अब यात्रियों की मांग पर फिर से ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। इससे यात्रियों को एक और ट्रेन का विकल्प मिल जाएगा।