उप्र कैबिनेट : कई अहम प्रस्तावाें काे मिली मंजूरी
उप्र कैबिनेट : कई अहम प्रस्तावाें काे मिली मंजूरी
लखनऊ, 22 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज कुम्भ के लिए खजाना खोल दिया है। मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में उच्च
शिक्षा, नगर विकास समेत अन्य विभागों के कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।
बैठक के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कैबिनेट फैसलों के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि कुभ दिव्य एवं भव्य हो। इसके लिए देश के विभिन्न हिस्सों में रोड शो किया जाएगा।
इसके लिए आज की कैबिनेट में आए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है। देश के बाहर नेपाल, इंडोनेशिया, थाइलैण्ड और मारिशस जैसे देशों में भी रोड शो किया जाएगा। रोड शो के माध्यम से कुम्भ की के बारे में लोगों को परिचित कराया जाएगा।
कुम्भ से जुड़ा गृह विभाग का प्रस्ताव भी पास हुआ है। चित्रकूट में 620 करोड़ की लागत से सब स्टेशन व ट्रांसमिशन लाइन बनने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है। इसके उच्च शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लगी है।
---------------