बिजली विभाग के वरिष्ठ लिपिक की मौत से विभाग में मचा हड़कंप

बिजली विभाग के वरिष्ठ लिपिक की मौत से विभाग में मचा हड़कंप

हमीरपुर, 22 नवम्बर । शुक्रवार को मौदहा नगर के विद्युत उपखंड कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक की देर रात अचानक कमरे में हुई मौत के बाद विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

बता दें कि उन्नाव निवासी मनीष शर्मा 39 पुत्र स्व.सुंदरलाल शर्मा की तैनाती कस्बे में विद्युत विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर थी। वह कस्बे के मराठीपुरा मोहल्ले में जमुना प्रसाद प्रजापति के मकान में किराए से रहते थे। बीते गुरुवार को ऑफिस से काम निपटा अपने आवास गए थे और शुक्रवार को अपने कमरे से न निकलने पर मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया। मगर अंदर से कोई आवाज न आने के बाद उन्होंने उनकी पत्नी को फोन कर मामले की जानकारी दी। जिस पर पत्नी ने उपखंड अधिकारी विमलेश श्रीवास्तव को फोन लगा जानकारी करने को कहा। जिस पर मौके पर पहुंचे अवर अभियंता राजू प्रसाद ने भी काफी देर दरवाजा खटखटाया। मगर अंदर से जब कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वह बिस्तर पर मृत अवस्था में पाए गए और शरीर अकड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक को मिर्गी के दौरे आते थे, जिसके कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि अटैक पड़ने के कारण ही उनकी मौत हुई है। वरिष्ठ लिपिक की हुई अचानक मौत से विद्युत विभाग के कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक अपने पीछे पत्नी व 6 वर्ष की बच्ची को रोता विलखता छोड़ गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया प्रथम दृष्टया अटैक ही मृत्यु का कारण प्रतीत होता है। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।