यूपी बोर्ड : जेल में रहकर परीक्षा देने वालों का भी परिणाम रहा उत्साहजनक
हाईस्कूल में 97.80 प्रतिशत एवं इंटर में 82.86 प्रतिशत उत्तीर्ण
प्रयागराज, 20 अप्रैल । हमारे प्रदेश में होनहारों की कमी नहीं है। जेल में रहकर भी अपने को संतुलित करना बड़ी बात होती है। जेल में विद्यार्थियों ने भी यूपी बोर्ड की परीक्षा दी और उनका रिजल्ट काफी उत्साहजनक रहा। हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में 97.80 एवं इंटरमीडिएट में 82.86 प्रतिशत रहा।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 26 जेलों में परीक्षा करायी गयी थी। जिसमें 115 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। उसमें 91 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 89 परीक्षार्थी अर्थात 97.80 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। वहीं इण्टरमीडिएट की आयोजित परीक्षा में कुल 27 जेलों में परीक्षा करायी गयी। जिसमें 135 ने पंजीकरण कराया और 105 ने परीक्षा दी। जिसमें 87 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जेल में निरुद्ध कैदियों में सबसे ज्यादा पंजीकृत विद्यार्थी गाजियाबाद के रहे। हाईस्कूल में जहां 19 छात्र रहे वहीं इण्टर की परीक्षा में 23 छात्र रहे। बोर्ड सचिव ने बताया कि इस प्रकार हाईस्कूल में 24 ने परीक्षा छोड़ दी और केवल दो छात्र अनुत्तीर्ण रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 30 कैदी छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी और 18 बच्चे अनुत्तीर्ण रहे।