प्रयागराज: जमीन के कारोबार करने वाले दो युवकों की गोली मारकर हत्या

मुख्य आरोपित समेत तीन गिरफ्तार

प्रयागराज: जमीन के कारोबार करने वाले दो युवकों की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज, 27 अप्रैल । धूमनगंज थाना क्षेत्र के मीरापट्टी मोहल्ले में बुधवार दोपहर जमीन के कारोबार से जुड़े दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। महज कुछ ही घंटे बाद ही पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

धूमनगंज के कसारी मसारी निवासी यासिर (45) भूषा का कारोबार करके दो बेटे एवं दो बेटियों और पत्नी सानिया बेगम का भरण पोषण करता था। इसके साथ ही वह अपने रिश्तेदार लखनपुर निवासी सुल्तान अहमद (35) के साथ मिलकर जमीन का कारोबार भी करता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मुताबिक, धूमनगंज के मीरापट्टी निवासी दीपक विश्वकर्मा के घर जमीन खरीदने के लिए यासिर, सुल्तान और दो अन्य लोग बुधवार दोपहर आए और रजिस्ट्री कराने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान दीपक को गोली मारने के लिए उसके घर में आए चारों युवकों ने असलहे निकालकर तान दिया। हालांकि दीपक ने एक पिस्टल छीनकर गोली चला दी। यासिर और सुल्तान गोली लगते ही जमीन पर गिर गए, जबकि उसके दो साथी भाग निकले। वारदात की खबर मिलते ही जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गोली से घायल यासिर और सुल्तान को तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी ले गई। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दीपक विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। मौके से दो तमंचा एवं दो पिस्टल बरामद किया। वारदात के बाद घटनास्थल से फरार हुए अन्य दो युवकों को भी पकड़ लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपित दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि मेरी एक जमीन को वह लोग जबरन रजिस्ट्री कराना चाह रहे थे। मैने अपनी जान बचाने के लिए घर में दबंगों से पिस्टल छीनकर फायरिंग की। गोली दोनों युवकों को जा लगी, उनके दो साथी मौके से भाग निकले। मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।