बाजारों में दिखने लगी ईद की रौनक,नये कपड़ों के साथ सेवई की खरीदारी

बाजारों में दिखने लगी ईद की रौनक,नये कपड़ों के साथ सेवई की खरीदारी

बाजारों में दिखने लगी ईद की रौनक,नये कपड़ों के साथ सेवई की खरीदारी

माहे रमजान का बुधवार को 25वां दिन हैं । ईद में कुछ दिन शेष देख बाजारों में खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है। रमजान महीने के आखिरी अशरे में रोजा इफ्तार के बाद लोग खरीदारी के लिए दुकानों में पहुंच रहे है। बाजारों में नये रेडिमेड कपड़ों के साथ लुंगी,जालीदार टोपी,जूते-चप्पल, कुर्ता और पायजामा के साथ सेवइयों की खरीददारी हो रही है। नगर के बड़े शोरूमों के साथ मॉल में भी रौनक बढ़ने लगी है। पापड़, मसाले, मेवा के सामानों पर खासी भीड़ देखी जा रही है। दुकानों पर तमाम वैरायटी की सेवईं उपलब्ध हैं। ड्राई फ्रूट्स,तिरंगा फेनी, डबल फेनी एवं लाल फेनी की मांग अधिक है। दुकानों में 70-80 से लेकर 300 रुपये प्रति किलो की दर से सेवई की बिक्री हो रही है।

उधर,तल्ख धूप ,गर्मी और उमस के बावजूद ईद को लेकर बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं के साथ ही बच्चों में भी उत्साह नजर आ रहा है। रमजान के अन्तिम अशरे में लोग इबादत पर खासा जोर दे रहे है। मस्जिदों में भी शाम को नमाजियों की भीड़ देखने को मिल रही है ।