प्रयागराज: चोरी के ट्रक के साथ दो सदस्य गिरफ्तार, भेजे गए जेल

प्रयागराज: चोरी के ट्रक के साथ दो सदस्य गिरफ्तार, भेजे गए जेल

प्रयागराज: चोरी के ट्रक के साथ दो सदस्य गिरफ्तार, भेजे गए जेल

प्रयागराज , 20 दिसंबर (हि.स.)। हंडिया थाने की पुलिस टीम ने ट्रक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को उपरदहा के समीप से शुक्रवार को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से चोरी का एक ट्रक बरामद किया, जिसकी कीमत तीस लाख रुपये है। पुलिस कहना है कि गिरफ्तार आरोपितों ने ट्रक के पंजीकरण कूटरचित बनवाया था। पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।



पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के बसौनापुर रामनगर गंसियारी गांव निवासी हरकिशन सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवप्रताप सिंह और प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र के तेजगढ़ गांव निवासी कय्यूम उर्फ फैसल पुत्र स्वर्गीय सिराज है। इस संबंध में हंडिया थाने में इस वर्ष धारा 317(2),317(5),338,336(3),340(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत पंजीकृत किया गया था। पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उपरदहा गाँव के समीप से इन्हे गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक ट्रक बरामद किया जो चोरी का था। कूटरचित दस्तावेज के सहारे ट्रक का पंजीकरण कराया गया था। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया।