महिला अधिकार संगठन ने माघ मेला क्षेत्र में गरीबों को किया कम्बल और कपड़ों का वितरण

माघ मेला क्षेत्र में गरीबों को किया कम्बल और कपड़ों का वितरण

महिला अधिकार संगठन ने माघ मेला क्षेत्र में गरीबों को किया कम्बल और कपड़ों का वितरण

महिला अधिकार संगठन प्रयागराज के तत्वावधान में माघ मेला क्षेत्र शिव विमान मंडपम मंदिर के पीछे बंधवा हनुमान मंदिर के पास महिला अधिकार संगठन के शिविर कार्यालय संगम प्रयागराज के सामने सैकड़ों गरीबों,  जरूरतमंद लोगों को कंबल स्वेटर साड़ी व अन्य कई प्रकार के वस्त्र वितरित करने का धर्मार्थ कार्य किया गया।

 इस दौरान संस्था की अध्यक्ष मंजू पाठक कार्यक्रम का नेतृत्व किया उनके साथ संस्था के संरक्षक पूर्व कमिश्नर आर एस वर्मा तथा संरक्षक श्याम सुंदर सिंह पटेल पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता व वरिष्ठ समाज सेवी प्रयागराज किन्नर अखाड़ा की महेश्वरीनंद गिरी उर्फ छोटी मां संस्था के संरक्षक योगेंद्र सिंह अध्यक्ष जागृति महिला सेवा संस्थान  उपस्थित रहे। वितरण से पूर्व लोगों ने महिला अधिकार संगठन जिंदाबाद भारत माता की जय वंदे मातरम गंगा मैया की जय यमुना मैया की जय संगम प्रयागराज की जय बड़े हनुमान जी की जय सभी जनता जनार्दन की जय बोलते हुए ,संगठन गीत, सुधा त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया।

 उसके बाद पदाधिकारियों ने प्रेरणा स्रोत अपने कुछ विचार रखे जिसमें मंजू पाठक ने कहा कि हमारी संस्था गरीबों यतीमो जरूरतमंद की धर्मअर्थ सेवा करने में हर वर्ष कंबल और वस्त्र बांटने का कार्य करती है जिससे लोग लाभान्वित होते हैं यह संस्था महिलाओं को स्वावलंबन आत्मनिर्भर बनाने तथा उनकी सुरक्षा संरक्षा और किसी भी तरह की समस्याओं के लिए संघर्ष कर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करती है इस अवसर पर वैष्णवी महेश्वरी नंदगिरी कि शिष्य ने कहा कि हम किन्नर समुदाय लोगों के जन कल्याण के लिए कार्य करते हैं यह हमारा सौभाग्य है कि हम महिला अधिकार संगठन के साथ शामिल होकर इस धर्मार्थ कार्य में गरीबों की सेवा कर रहे हैं और करते रहेंगे आर एस वर्मा पूर्व कमिश्नर ने कहा कि यह धर्मार्थ कार्य बहुत ही सराहनीय है और ऐसे कार्य हर वर्ष हम लोग मिलकर संस्था के माध्यम से करते हैं जिसका जनमानस में एक अच्छा प्रभाव जाता है ऐसे कार्य हम सबको करना चाहिए जिसमें सबका भला हो गंगा मैया की जय कार्यक्रम का संचालन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया अध्यक्षता मंजू पाठक ने किया संस्था के तमाम पदाधिकारी शामिल होकर इस कार्य में अपनी सेवाएं दिया जिसमें श्रीमती अनिता राज ,रीता मौर्या, तनु शुक्ला सानू जोहर, फरीदा परवीन, पूनम गुप्ता, नीलम ,मनीषा शुक्ला ,सुधा त्रिपाठी, स्नेहा सिंह, विद्या देवी, महेंद्र पाल ,अफसाना सरिता साहू रीता अग्रवाल, किन्नर अखाड़ा की वैष्णवी जी ,तान्याआदि कई लोग शामिल रहे।