प्रयागराज: अधिकारियों ने जिपं अध्यक्ष चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

अधिकारियों ने जिपं अध्यक्ष चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

प्रयागराज: अधिकारियों ने जिपं अध्यक्ष चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

प्रयागराज, 02 जुलाई। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
पुलिस लाइन सभागार में प्रेक्षक अनिल कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी की उपस्थिति में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की गयी। प्रेक्षक ने अध्यक्ष जिला पंचायत निर्वाचन के चुनाव पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान-मतगणना परिसर में मोबाइल फोन ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। 
उन्होंने निर्धारित स्थलों पर बैरेकेटिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के साथ-साथ निर्धारित स्थल पर पार्किंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। मतदान-मतगणना स्थल के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। बैठक में एडीएम, एसडीएम, सीओ तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

-भाजपा प्रत्याशी डॉ वीके सिंह पूजन अर्चन कर करेंगे अपना मतदान

भाजपा प्रत्याशी डॉ वीके सिंह अशोक नगर स्थित अपने निज आवास पर प्रतिदिन की भांति पूजन-अर्चन कर वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद प्राप्त कर लगभग 12 बजे अपना मतदान करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी विधायक प्रयागराज जिला प्रभारी लक्ष्मण आचार्य ने विजय का शंखनाद करने के लिए प्रयागराज में डेरा डालकर सभी वरिष्ठ नेताओं से जिनकी जिला पंचायत चुनाव में सक्रिय भूमिका है, उनका कुशलक्षेम पूछते हुए चुनाव का भी हाल जाना और जीत के प्रति आश्वस्त देखते हुए उन्होंने डॉ वीके सिंह को अग्रिम बधाई देते हुए विजय भव कहा।