पीडीए ने अवैध निर्माणों पर की कार्यवाही

कुम्भ के मद्देनजर नैनी में होगी 24 मीटर सड़क, लगाया लाल निशान

पीडीए ने अवैध निर्माणों पर की कार्यवाही

प्रयागराज, 24 जुलाई । प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने सोमवार को जोन-1, 3 व 4 के अंतर्गत किये गये अवैध निर्माणों पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय एवं अजय कुमार के नेतृत्व में सीलबन्दी की कार्यवाही की गई।


जोनल अधिकारी ने बताया है कि मोती लाल नेहरू रोड पर संतोष शुक्ला एवं अन्य द्वारा किये गये अवैध निर्माणों को सील किया गया। जोन-4ए नैनी में कुम्भ 2025 में प्रस्तावित 24 मीटर सड़क नैनी रेलवे स्टेशन से मिर्जापुर रोड तक निरीक्षण किया गया। जिसमें अतिक्रमित सड़क पर किये गये अवैध संचालित दुकानों एवं मकानों को चिन्हित कर लाल रंग से निशान लगाया गया। साथ ही सभी को अवैध निर्माण शीघ्र ही हटाये जाने का निर्देश दिया है।


इसी प्रकार जोन-3सी के अंतर्गत किदवई नगर अल्लापुर में मनोज कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व. वैजनाथ श्रीवास्तव द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया। साथ ही बृजेश कुमार सक्सेना पुत्र स्व. रमेश चंद्र सक्सेना द्वारा दारागंज में किये जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया। उक्त कार्यवाही में जोनल अधिकारी के अतिरिक्त क्षेत्रीय अवर अभियंता अनिल सिंह, श्रीरंग दूबे, राजेश अग्रवाल, क्षेत्रीय सुपरवाइजर एवं पीडीए प्रवर्तन टीम उपस्थित रही।