जूडो : तीन स्वर्ण के साथ लखनऊ रहा अव्वल, प्रयागराज दूसरे स्थान पर
जूडो : तीन स्वर्ण के साथ लखनऊ रहा अव्वल, प्रयागराज दूसरे स्थान पर
लखनऊ, 24 जुलाई । सीनियर प्रदेशीय जूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जमकर पसीने बहाए और शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ ने जहां तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं प्रयागराज एक स्वर्ण, तीन कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
पुरुष लाइट वेट में लखनऊ के अनुपम पाल प्रथम, कानपुर देहात के अनुराग त्रिपाठी दूसरे, वाराणसी के निराज यादव और लखनऊ के उसमान तीसरे स्थान पर रहे। वहीं पुरुष मिडिल वेट में मुरादाबाद के देवेंद्र सिंह प्रथम, लखनऊ के कार्तिकेय मिश्र दूसरे, मुरादाबाद के पिंटू सैनी और प्रयागराज के शाहरूख खान तीसरे नम्बर पर रहे। वहीं हैवी वेट में कानपुर के अरमान सिद्दीकी प्रथम, वाराणसी के महेश कुमार यादव दूसरे और वाराणसी के ओम प्रकाश यादव और मुरादाबाद के आकाश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं महिला वर्ग में लाइट वेट में लखनऊ की शीतल थापा प्रथम, आगरा की रीता दूसरे स्थान पर और अयोध्या की पूर्ति मौर्या व प्रयागराज के लक्ष्मी यादव तीसरे स्थान पर रहीं। मिडिल वेट में प्रयागराज की ज्योति सिंह प्रथम, गोरखपुर की रोशनी प्रजापति दूसरे, गोरखपुर की सौम्या पांडे और प्रयागराज की सोनी मौर्या तीसरे स्थान पर रहीं। हैवी वेट में लखनऊ की श्वेता सिंह प्रथम, लखनऊ की ही रितिका दूसरे स्थान पर और मुजफ्फरनगर की जानवी व बरेली की सीमा यादव तीसरे स्थान पर रहीं। विजेताओं को प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने पदक पहनाकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर प्रकाश चंद्रा, उमेश कुमार सिंह, मुनव्वर अंजार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।