महाकुंभ : मिलिंद परांडे ने किया विहिप के प्रचार प्रसार केंद्र का शुभारंभ
महाकुंभ : मिलिंद परांडे ने किया विहिप के प्रचार प्रसार केंद्र का शुभारंभ
महाकुंभ से सामाजिक समरसता और पर्यावरण की रक्षा का संदेश पहुंचाएगा विहिप का प्रचार केंद्र
महाकुंभ नगर, 15 जनवरी (हि.स)। विश्व हिन्दू परिषद के भारद्वाज आश्रम स्थित महाकुम्भ शिविर में प्रचार-प्रसार केन्द्र- महर्षि नारद परिसर का शुभारम्भ बुधवार को विहिप के केन्द्रीय संगठन महामंत्री मिलिन्द पराण्डे ने दीप जलाकर किया। यह शिविर प्रयागराज के ओल्ड जीटीरोड पर सेक्टर 18, झूंसी में स्थित है।
इस अवसर पर विहिप के संगठन महामंत्री मिलिंद पांडे ने कहा कि विश्व का और मानवता का सबसे बड़ा एकत्रीकरण महाकुंभ में होने जा रहा है । इस महाकुंभ से सामाजिक समरसता के संदेश, आध्यात्मिकता का संदेश और पर्यावरण की रक्षा के संदेश को पहुंचाने के लिए विहिप का प्रचार विभाग काम करेगा। उन्होंने बताया कि 14 एकड़ में बने विश्व हिंदू परिषद के शिविर में कई बड़े कार्यक्रम संपन्न होंगे।
मिलिंद पांडे ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के शिविर में 25 व 26 जनवरी को संत सम्मेलन होगा। हिंदू समाज के ऊपर आने वाले संकट, हिंदू समाज की आवश्यकता और चुनौतियों के विषय को लेकर पूज्य संत व संगठन समाज का मार्गदर्शन करेंगे। इसके अलावा 10 से 12 फरवरी को बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। विहिप के महामंत्री संगठन ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा का सबसे बड़ा काम करती है। लाखों गोवंश की रक्षा विश्व हिंदू परिषद ने की। गौ रक्षा का सम्मेलन यहां पर किया जाएगा। इस सम्मेलन में गौ रक्षा विभाग में काम करने वाले और गाय आधारित कृषि कार्य करने वाले कार्यकर्ता शामिल होंगे।इसके अलावा महिला सुरक्षा हिंदू संस्कार ऐसे विषयों को लेकर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की महिलाओं का एक सम्मेलन 19 जनवरी को विश्व हिंदू परिषद के शिविर में होने जा रहा है। इस सम्मेलन में हजारों महिलाएं शामिल होंगी। यहां पर राष्ट्रीय एकात्मता व सामाजिक समरसता सम्मेलन भी होने जा रहा है। यहां पर बजरंग दल का एक अखिल भारतीय वर्ग भी होने जा रहा है।विश्व हिंदू परिषद के प्रचार प्रसार केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर विहिप के प्रचार प्रमुख विजय शंकर तिवारी, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज नीरज दोनेरिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष, विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह, हिंदू विश्व के सही संपादक मुरारी शरण शुक्ल और काशी प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख अश्वनी मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।