पत्नी से हुआ झगड़ा तो ट्रेन से कटकर कर ली खुदखुशी
पत्नी से हुआ झगड़ा तो ट्रेन से कटकर कर ली खुदखुशी

जालौन, 31 दिसंबर(हि.स.)। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम बागी निवासी अर्जुन (25) दिल्ली में रहकर किसी कंपनी में काम करता था। उसकी पत्नी शशि घर में ही सास-ससुर के पास रहती थी। अर्जुन चार दिन पहले ही दिल्ली से घर आया था। सोमवार की रात उसका पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद वह घर से निकल गया। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे के आसपास उसने जोल्हूपुर के पास ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।