बिजनौर में मादा गुलदार का मिला शव

बिजनौर में मादा गुलदार का मिला शव

बिजनौर में मादा गुलदार का मिला शव

बिजनौर, 31 दिसंबर ( हि.स.)। जनपद के मानपुर गांव में मंगलवार को एक गुलदार का शव मिला है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। नागल थाना क्षेत्र के मानपुर मे मंगलवार को एक गुलदार का शव मिलने की जानकारी पर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई। इस बीच ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। मौके पर वनकर्मी पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। गुलदार मादा प्रतीत हो रही है लेकिन उसकी मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके।उल्लेखनीय है कि बीते ​कुछ दिनों से जिले में गुलदारों के लगातार हमलों की वजह से लोगों में भय का माहौल है। अब तक गुलदार 24 से अधिक लोगों पर हमला बोल चुके हैं। घायलों में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं।