हड़ताल करने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी, होगा निष्कासन : जिलाधिकारी
-जिलाधिकारी ने विद्युत अभियंताओं एवं ठेकेदारों के साथ बैठक कर दिये निर्देश
प्रयागराज, 17 मार्च । जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने विद्युत कर्मिंयों द्वारा हड़ताल पर होने के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था सुचारू ढंग से बनाये रखने तथा विद्युत आपूर्ति में आ रही परेशानियों के निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाये जाने के सम्बंध में विद्युत अभियंताओं एवं कॉन्ट्रेक्टरों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया है कि जो भी सब स्टेशन प्रभारी व स्टोर प्रभारी ताला बन्द कर हड़ताल पर हैं, उन पर सम्बंधित थानों में वहां पर तैनात मजिस्ट्रेट द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जाए और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई कर सेवा समाप्ति की कार्रवाई भी की जाए।
शुक्रवार को संगम सभागार में उन्होंने सम्बंधित क्षेत्रों के ठेकेदारों से वार्ता कर पर्याप्त संख्या में लाइनमैन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाये रखने को कहा है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता स्टोर को निर्देश दिया है कि सभी स्टोरों की वीडियोग्राफी करवाकर स्टोर खुलवाए जाए तथा खराब आवश्यक उपकरण व ट्रांसफार्मरों को जल्द से जल्द बदल कर विद्युत आपूर्ति ठीक कराया जाए। उन्होंने सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिया है कि उनके क्षेत्र में कहीं पर भी विद्युत व पानी की सप्लाई में समस्या उत्पन्न न हो। अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने वर्कशाप एवं स्टोर पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती करने के साथ-साथ सब स्टेशनों पर भी कार्मिंकों की तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कंट्रोल रूम बनाये जाने तथा वहां से ड्यूटी पर लगाये गये कार्मिंकों का निरंतर सत्यापन करते रहने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह, मुख्य अभियंता विद्युत तथा अधीक्षक अभियंता विद्युत सहित जनपद के ठेकेदार उपस्थित रहे।