यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, 750 चालान

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, 750 चालान

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, 750 चालान

कानपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्गों पर बड़े वाहनों की मनमानी और शहर में दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों की लापरवाही के चलते कई हादसे होते हैं। इन हादसों और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम जोन में 750 वाहनों का चालान किया है।

प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ पर्व को लेकर गंगा स्नान के लिए देश के कोने-कोने से सड़क और रेलमार्ग के जरिये संगमनगरी पहुंच रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की लापरवाही और सड़क किनारे खड़े वाहनों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। इन्ही हादसों से सबक लेकर यातायात पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

इसी क्रम में आईआईटी से मंधना के बीच रोड साइड खड़े वाहनों को हटवाया गया। साथ ही 20 वाहनों को वैधानिक चेतावनी और 87 वाहन चालकों को जागरूक किया गया। हालांकि कार्रवाई का यह सिलसिला यहीं नही थमा और रांग साइड चलने वाले 198, दुपहिया वाहन पर ट्रिपलिंग करने वाले 49, एचएसआरपी के तहत 12 और अन्य 491 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 750 वाहनों के चालान किये गए।