मुख्यमंत्री योगी अचानक पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय, शिकायतें भी सुनी

मुख्यमंत्री योगी अचानक पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय, शिकायतें भी सुनी

मुख्यमंत्री योगी अचानक पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय, शिकायतें भी सुनी

वाराणसी, 03 अप्रैल(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम को अचानक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाहर नगर गुरुधाम स्थित संसदीय कार्यालय पर पहुंच गए। कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री की मौजूदगी देख फरियादी भी खुश हो गए। शहर में आए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों को परखने के बाद कश्मीरी गंज में प्राचीन राम मंदिर के पुनर्निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद लौटते समय रास्ते में पड़ने वाले प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय में भी गए। कार्यालय में मुख्यमंत्री ने कुछ लोगों की शिकायते सुनीं। इसके बाद उनका प्रार्थना पत्र लेकर ​कार्यालय से रवाना हो गए। कार्यालय में मुख्यमंत्री के पहुंचने की जानकारी पर फरियादी भी पहुंचने लगे थे। एक दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर में हाजिरी लगाई। दोनों मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए जाते समय मुख्यमंत्री ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री को मंदिर में देख श्रद्धालु हर—हर महादेव का उद्घोष कर उनका अभिवादन गर्मजोशी से करते रहे। दोनों मंदिरों में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के मंगलमय जीवन एवं सुख शांति की कामना की।