चोरी के सामान सहित तीन आराेपित गिरफ्तार

चोरी के सामान सहित तीन आराेपित गिरफ्तार

चोरी के सामान सहित तीन आराेपित गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 3 अप्रैल (हि.स.)। थाना सिरसागंज पुलिस ने गुरूवार काे तीन आराेपिताें काे चोरी के सामान समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपिताें से कई घटनाओं का माल बरामद किया गया है।

सिरसागंज थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ तीन आराेपित चाेर राजा पुत्र मोती गिहार, रंजीत उर्फ रब्बन पुत्र रवि कुमार, अजय उर्फ कालू पुत्र सुल्तान सिंह निवासीगण गिहार कालाेनी कस्बा को नगला गडरिया मोड़ के सामने बने प्रतीक्षालय से पकड़ा है। गिरफ्तार आराेपिताें

ने 15 जनवरी की रात्रि को थाना सिरसागंज के वनखण्डेश्वर रोड कस्बा से अभूषण, रुपये व इनर्वटर व बैटरी चोरी किए थे। इसके अलावा 10 फरवरी की रात्रि को थाना सिरसागंज के ग्राम सुम्मेरपुर से अभूषण व नकदी पार की थी। वहीं 8 मार्च की रात्रि को ग्राम जायमई स्थित पौधशाला के 9 सोलर पैनल व स्टार्टर चोरी कर ले गए

थे। सभी घटनाओं में मुकदमा दर्ज था और आज इनकी गिरफ्तारी करते हुए कार्रवाई की जा रही है।