वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

मीरजापुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। पड़री थाना क्षेत्र के मीरजापुर-वाराणसी हाइवे पर गुरुवार को डगमगपुर चौराहे के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक विनय कुमार (35) पुत्र हौसला प्रसाद, निवासी विट्ठलपुर, थाना चुनार, मोटरसाइकिल से चुनार की ओर जा रहा था। जैसे ही वह डगमगपुर चौराहे के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और तुरंत पड़री पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक बलिराम यादव ने घायल को प्राथमिक उपचार के लिए चुनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।