कोलकाता में बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पर पहुंचा

कोलकाता में बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पर पहुंचा

कोलकाता, 6 दिसंबर । पश्चिम बंगाल में आखिरकार सर्दी ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार को कोलकाता सहित पूरे राज्य में ठंडी हवाओं के साथ शीतलहर का एहसास शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में बताया है कि कोलकाता का न्यूनतम तापमान अचानक गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताहांत दार्जिलिंग में बर्फबारी की संभावना है। वहीं, दिसंबर के मध्य में कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में ठंड और बढ़ने की उम्मीद है।

मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को कोलकाता का तापमान और गिर सकता है, जो 15 डिग्री तक पहुंच सकता है। दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इसके साथ ही चारों ओर कोहरा छा सकता है। हालांकि, रविवार को मौसम में बदलाव के आसार हैं, जिससे सोमवार से तापमान में फिर से वृद्धि हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में बारिश भी हो सकती है। सोमवार को मुर्शिदाबाद, बीरभूम, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में बारिश का अनुमान है।

दार्जिलिंग और उत्तर बंगाल के पहाड़ी क्षेत्रों में सप्ताहांत पर बर्फबारी हो सकती है। साथ ही इन क्षेत्रों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है।मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता सहित पूरे पश्चिम बंगाल में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ठंडी हवाओं और गिरते तापमान ने लोगों को सर्दी का एहसास कराया है। आगामी दिनों में तापमान और गिरने की उम्मीद के साथ लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं।