हाईस्कूल में अंग्रेजी की पढ़ाई के लिए 60 मास्टर ट्रेनर हुए प्रशिक्षित
हाईस्कूल में अंग्रेजी की पढ़ाई के लिए 60 मास्टर ट्रेनर हुए प्रशिक्षित
प्रयागराज, 12 जुलाई । महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उप्र, लखनऊ विजय किरन आनंद के निर्देशानुसार माध्यमिक स्तर के कक्षा 9 से 10 तक के अंग्रेजी विषय की शिक्षक संदर्शिका के मास्टर टेनर का बुधवार को प्रशिक्षण पूरा हो गया।
इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये हुये अंग्रेजी विषय के 60 प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। इनमें एक प्रवक्ता डायट के और दो प्रवक्ता राजकीय इण्टर कालेज से थे। इन सभी का दो दिवसीय प्रशिक्षण आईएएसई, प्रयागराज के शताब्दी प्रशिक्षण हाल में पूरा हुआ। अब प्रशिक्षित प्रवक्ता अपने जनपदों के समस्त प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
प्रशिक्षण के अन्तिम दिन डॉ रमेश चन्द्र श्रीवास्तव सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालेज अयोध्या ने विषय विशेषज्ञ के रूप में ब्लू प्रिंट एवं प्रश्नपत्र के निर्माण की विस्तार से जानकारी दी। रेशु सिंह, प्रवक्ता आंग्ल भाषा ने विस्तार से जानकारी दिया। आईएएसई के प्राचार्य संतराम सोनी ने प्रशिक्षण की उपयोगिता और शिक्षण में होने वाले सुधार के बारे में जानकारी दी। कहा कि प्रशिक्षित शिक्षक हाईस्कूल में अंग्रेजी का बेहतर शिक्षण करेंगे, जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा। तत्पश्चात प्रतिभागियों से फीडबैक प्राप्त कर प्रमाण पत्र का वितरण करते हुये अंग्रेजी विषय के प्रशिक्षण का समापन किया गया।