योगी की वापसी पर ढोल-नगाड़े के साथ मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न
योगी की वापसी पर ढोल-नगाड़े के साथ मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गुरुवार को मतगणना के बाद भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत से मुस्लिम महिलाएं भी गदगद हैं। लमही स्थित विशाल भारत संस्थान परिसर में मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की अगुवाई में जुटी महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सत्ता में दोबारा वापसी पर ढोल नगाड़े की थाप पर थिरकते हुए जश्न मनाया।
फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने कहा कि चुनाव में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर तनाव में थीं। उन्हें लगता था यदि योगी सरकार नहीं आयी तो गुंडे उनका जीना दुभर कर देंगे, उनकी जमीनें हड़प ली जायेंगी और राह चलते उनकी इज्जत पर गुंडे हाथ डालेंगे। लेकिन भाजपा की जीत ने महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
नाजनीन ने कहा कि संस्थान एवं फाउण्डेशन ने संयुक्त रूप से अनिवार्य मतदान का अभियान चला रखा था, जिससे बहुत बड़ी संख्या में हिन्दू–मुस्लिम महिलाएं जुड़ी थीं। मुस्लिम प्रभावित क्षेत्रों में इस बार पहली बार मुस्लिम महिलाएं लगी थीं और घर–घर से लाकर वोट डलवा रही थीं। महिलाओं को लग रहा था कि योगी सरकार का न आना उनके लिये खतरे की घंटी है। इसलिए इस बार सामाजिक कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में स्वतःफुर्त हिन्दू–मुस्लिम महिलाएं एक–एक वोट अपनी नजर गड़ाये बैठी थीं और एक–एक वोट बूथ तक पहुंचाई। संस्थान की महिला कार्यकर्ताएं स्कूटी से बुजुर्ग महिलाओं को बूथ तक ले गई।
भाजपा नेतृत्व को बधाई देने के बाद मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक से मुक्त कराने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार के तस्वीर की आरती भी उतारी। कार्यक्रम में आजाद हिन्द बटालियन की सेनापति दक्षिता भारतवंशी ने ड्रम बजाकर बेटियों की सुरक्षा की जीत का ऐलान किया। इली भारतवंशी ने शंख बजाकर योगी के दोबारा आने, विश्वनाथ कॉरिडोर और राम मंदिर के विजय की घोषणा की। महिलाओं ने दीप जलाये, लड्डू बांटा और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के मंदिर में राष्ट्रवाद के विजय पर पुष्पवर्षा की। अबीर और गुलाल हवा में उड़ाये गये और एक–दूसरे को भगवा अबीर लगाकर मुंह में लड्डू खिलाकर बधाई दी। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि गुंडों की हार हुई है।