किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को दी बधाई
डबल इंजन की सरकार से उप्र में विकास दोगुनी रफ्तार से : किन्नर अखाड़ा
प्रयागराज, 10 मार्च । किन्नर अखाडा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार विजय और पूर्ण बहुमत हासिल होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है।
आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि इस शानदार विजय के पीछे सरकार द्वारा आम पब्लिक के कल्याण के लिए, विकास करने, योजनाओं का लाभ मिलने और दूरदर्शी सोच है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र में डबल इंजन की सरकार होने से उप्र में विकास दोगुनी रफ्तार से होगा। आचार्य महामंडलेश्वर ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो सबसे सराहनीय कार्य किया है, वह है सनातन धर्म और सनातन धर्मावलंबियों की सुरक्षा और संरक्षा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाकर जो उल्लेखनीय कार्य किया है वह हमारी आने वाली पीढ़ियां सदियों तक भुला नहीं सकेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर और काशी में भगवान विश्वनाथ मंदिर का शानदार निर्माण कराकर सनातन धर्म को जहां मजबूती दी है, वहीं सनातन धर्मावलंबियों को पूरी तरह से संरक्षित भी किया है। इससे प्रदेश ही नहीं, देश में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में शानदार जीत हासिल की है। उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य प्रमुख नेता बधाई के पात्र हैं।
किन्नर अखाड़ा प्रदेश अध्यक्ष व किन्नर कल्याण बोर्ड के सदस्य महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि, महामण्डलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि, पीठाधीश्वर स्वामी मतंगीनंद गिरी और महंत वैष्णवीनंद गिरि ने भाजपा की शानदार जीत पर पीएम और सीएम सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों को बधाई दी है।
वहीं, ओम नमः शिवाय संस्था के गुरुदेव ने भी शानदार विजय के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अब सूबे में रुका हुआ विकास तेजी से होगा। सीतापुर के खैराबाद के महंत बजरंग मुनि उदासीन ने भी भाजपा के पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर पीएम-सीएम को बधाई दी है।