प्रयाग केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (फुटकर) एसोसिएशन की पहल का व्यापारियों ने किया स्वागत
प्रयाग व्यापार मंडल की सम्बद्ध पंजीकृत संस्था प्रयाग केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (फुटकर) एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुफ़्त पाँच सौ कोविड मेडिकल किट तैयार करकें आई जी कार्यालय को सौंपी गई, जिसका प्रयाग व्यापार मंडल द्वारा इस पहल का स्वागत किया गया ।आई जी कार्यालय पर मुख्य रूप से राना चावला , धर्मेंद्र दिवेदी , निखिल मलंग , विनय लूथरा , नरेंद्र सिंह व ऋतिक दिवेदी उपस्थित रहें।
इस मेडिकल किट को प्रशासन व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संग के माध्यम ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ते हुए कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए गरीब व असहाय लोगों तक पहुँचाया जाएगा।
साथ ही साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राना चावला ने आस्वाशित किया की शहर के अंदर अगर कोई गरीब या असहाय परिवार को कोरोना मेडिकल किट की आवश्यकता पड़ती हैं तो वह अपने सम्बंधित थाने से पार्चा बनवा लें, उनको शहर की पाँच दुक़ानो को चिन्हित करकें मुफ़्त दवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाई गई हैं।
प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा ने बताया कि इस कोरोना महामारी में सामाज के प्रति सेवा हेतु अपने नगर व्यापारियों का उतुलनिय योगदान रहा हैं ।
महामंत्री सोहैल अहमद ने इस पहल की सराहना करते हुए बताया की ऐसे नेक कार्यों से अन्य व्यापारियों का भी मनोबल बड़ता हैं और उन्हें अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित करता हैं।