प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई, आठ पुलिसकर्मी निलंबित
प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई, आठ पुलिसकर्मी निलंबित
प्रयागराज,11 मार्च । हरियाणा के सात संदिग्धों से कथित पूछताछ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने चार उपनिरीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मियों को शुक्रवार दोपहर निलंबित कर दिया। आरोपितों पुलिस कर्मियों पर प्रलोभन की सम्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। मामले की जांच अभी जारी है।
निलंबित होने वालों में जोनल दंगा नियंत्रण में तैनात उपनिरीक्षक महावीर सिंह, सर्विलांस प्रभारी वरुणकान्त प्रताप सिंह, सूरजकुंड चौकी प्रभारी विरेन्द्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, आरक्षी अनुराग यादव, संतोष कुमार यादव, जयकांत पाण्डेय, अविनाश शर्मा है।
गौरतलब है कि 26/27 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक राज में रुके हुए आठ संदिग्धों की तलाश में पहुंची हिमाचल प्रदेश पुलिस एवं उक्त पुलिसकर्मियों ने दबिश दी और हिरासत में लेकर पूछताछ कर छोड़ दिया। लेकिन इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस अधिकारियों को कोई सूचना नहीं दी और स्थानीय थाने में संदिग्धों का नाम नहीं दर्ज किया। पूरे प्रकरण को पचा ले गए।
मामला प्रकाश में आने पर इसकी जांच पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल को एसएसपी ने दिया। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर शुक्रवार दोपहर निलंबित कर दिया गया।