जब पहले भी कोई इन्वेस्टमेंट यूपी में नहीं आया, तो अब कैसे आएगा: अखिलेश यादव

दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आये सपा प्रमुख ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

जब पहले भी कोई इन्वेस्टमेंट यूपी में नहीं आया, तो अब कैसे आएगा: अखिलेश यादव

वाराणसी, 09 फरवरी । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार शाम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बहाने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब पहले भी कोई इन्वेस्टमेंट यूपी में नही आया, तो अब कैसे आएगा। सरकार के मंत्री अमेरिका, ब्राजील, मेक्सिको, यूरोप, लन्दन, सिंगापुर और आस्ट्रेलिया गए। इसके बाद देश के बड़े-बड़े शहरों में गए और कमी पड़ी तो अपने जिलों के उद्योगपतियों के पास गए।



दो दिवसीय दौरे पर शहर में आये पूर्व मुख्यमंत्री मीडिया कर्मियों से रूबरू थे। उन्होंने प्रदेश सरकार के इन्वेस्टर्स समिट पर तंज कसते हुए कहा कि बनारस वालों, अगर तुम टाई और शूट पहन कर चले जाओ, तो भाजपा वाले तुमसे भी एमओयू साइन करवा लेंगे। इन्वेस्टर मीट केवल जनता को धोखा देना है। अखिलेश यादव ने सवाल किया कि पिछले इन्वेस्टर मीट में जो एमओयू हुए थे, उसमें कितने जमीन पर उतरे। डिफेंस एक्सपो में खुद प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति आए थे, क्या उसका आउटपुट जमीन पर कुछ दिखा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार सुविधा नहीं देगी और सरकार को बताना होगा कि किस औद्यौगिक नीति के तहत किस सेक्टर में ये इन्वेस्टमेंट आने वाला है और आप क्या इंसेंटिव दे रहे हैं।

श्री रामचरित मानस पर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या से जुड़े सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि रामचरित मानस पर बहस बहुत लंबे समय से चल रही है और ये चलती ही रहेगी। समाजवादी पार्टी जाति जनगणना पर लड़ेगी। वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने गंगा की स्वच्छता और गंगा में चल रहे क्रूज पर भी सवालिया लहजे में कहा कि भाजपा का ट्रैक रिकार्ड देखो। नमामि गंगा से पूछो, गंगा साफ हो गई क्या? गंगा की सफाई में कितना पैसा पानी की तरह बह गया। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के साथ एनजीटी ने सवाल किया, इसके बाद विपक्ष ने सवाल खड़े किया। मैंने तो बस इतना पूछा था कि जो क्रूज चल रहा है, उसमें बार है या नहीं।

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के भाजपा में जाने के सवाल पर सपा मुखिया ने कहा कि क्यों उनकी बात करते हो। वाराणसी दौरे में आये अखिलेश यादव शाम को पार्टी के नेता और पूर्व विधायक स्व. प्रदीप बजाज के जवाहर नगर गुरूधाम स्थित आवास पर भी गये। यहां बजाज के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद परिजनों से भी बातचीत की। इसके बाद श्री संकट मोचन मंदिर में जाकर दर्शन पूजन किया। पूर्व मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद सारनाथ में पार्टी नेता के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हो जायेंगे।



-बाबतपुर एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया



समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम वाराणसी पहुंचे। बलिया और गाजीपुर में कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद आये अखिलेश यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबतपुर एयरपोर्ट से लगायत शहर में कई जगहों पर जोरदार स्वागत किया।