बरेका को गैर रेलवे ग्राहकों से मिला लोकोमोटिव खरीद का आदेश

08 लोकोमोटिव के लिए रु. 93.24 करोड़ के खरीद का आर्डर

बरेका को गैर रेलवे ग्राहकों से मिला लोकोमोटिव खरीद का आदेश

वाराणसी, 08 जनवरी । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) को वित्त वर्ष 2021-22 में गैर रेलवे ग्राहकों से 08 लोकोमोटिव के लिए रु. 93.24 करोड़ का खरीद आदेश मिल चुका है। इसमें दो डब्ल्यूडीजी 4 एचएचपी (हाई हॉर्स पावर) लोकोमोटिव का ऑर्डर भी शामिल है, जिसकी कीमत रु. 35.20 करोड़ है। यह दूसरी बार है जब बरेका को गैर रेलवे ग्राहकों से एचएचपी इंजनों के लिए ऑर्डर मिला है।

बरेका के जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में, बरेका को गैर रेलवे ग्राहकों से केवल दो इंजनों के लिए रु.20.32 करोड़ का खरीद आदेश प्राप्त हुआ था । कोविड काल में इंजनों की बिक्री बढ़ाने के लिए, बरेका ने संभावित ग्राहकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान संभावित ग्राहकों को बरेका के विभिन्न उत्पादों और क्षमताओं से अवगत कराया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इंजनों की खरीद में ग्राहकों द्वारा उठाई गई समस्या का भी तत्काल समाधान किया गया । इसके परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 2021-22 में इंजनों की बिक्री में वृद्धि हुई है।

उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 2020-21 में गैर रेलवे ग्राहकों को रु.8.27 करोड़ के भेजे गए पुर्जो की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में बरेका ने अब तक रु.9.44 करोड़ के पुर्जों को भेजा है। यह वृद्धि फ्लो चार्ट के माध्यम से नियमित आधार पर क्रय आदेश (पी.ओ.) की बराबर जांच करते रहने से पुर्जों के प्रेषण में यह वृद्धि संभव हो पाई है।