सीएचसी में जल्द लगेगी अल्ट्रासाउंड मशीन
सीएचसी में जल्द लगेगी अल्ट्रासाउंड मशीन
30 नवंबर। कोंच नगर के स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के लिए खुशखबरी है। कोंच सीएचसी में जल्द ही अल्ट्रासाउंड मशीन लगने जा रही है। मशीन की स्थापना के लिए कक्ष शनिवार को एसीएमओ व एसडीएम ने निरीक्षण किया जिसमें कक्ष चिन्हित कर लिया गया है।
एसीएमओ डॉ. अरविंद भूषण, एसडीएम ज्योति सिंह ने सीएचसी पहुंच कर सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार शाक्य, डॉ. रीता गौतम के साथ उस स्थान का निरीक्षण किया। जहां अल्ट्रासाउंड मशीन की स्थापना होनी है। एसीएमओ ने बताया, कोंच अस्पताल में सरकारी अल्ट्रासाउंड मशीन लगनी है जिसको लेकर प्रथम स्टेज चल रहा है। मशीन के लिए कक्ष का चिन्हीकरण कर लिया गया है। इसके बाद पेपर तैयार किए जाएंगे और इसके बाद सीएमओ व जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।