मेडिकल कॉलेज उरई में नर्सिंग की छात्राओं को दिलाई गई फ्लोरेंस नाइटिंगेल की शपथ 

मेडिकल कॉलेज उरई में नर्सिंग की छात्राओं को दिलाई गई फ्लोरेंस नाइटिंगेल की शपथ 

मेडिकल कॉलेज उरई में नर्सिंग की छात्राओं को दिलाई गई फ्लोरेंस नाइटिंगेल की शपथ 

जालौन, 30 नवंबर । राजकीय मेडिकल कॉलेज, उरई के ऑडिटोरियम भवन में नर्सिंग कॉलेज के सत्र 2024 के छात्र-छात्राओं को थर्ड लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह एवं सेकंड फाउंडेशन मनाया गया, फ्लोरेंस नाइटिंगेल द्वारा शपथ लेने के इस समारोह ने नर्सिंग पेशे को एक नई दिशा दी। यह समारोह न केवल एक औपचारिकता नहीं था, बल्कि एक महत्वपूर्ण कदम था जिसमें नर्सों के लिए एक नैतिक कोड स्थापित किया और उन्हें रोगियों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध किया और फ्लोरेंस नाइटिंगेल के शपथ लेने से नर्सिंग पेशे को सम्मान मिला। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं डीन डॉ० अरविन्द त्रिवेदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया, जिसमें मुख्य चकित्षा अधीक्षक जिला अस्पताल (पुरुष और महिला) उरई की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की रूपरेखा का संक्षिप्त परिचय सह- आचार्य सुधा स्वामी ने प्रस्तुत किया। इसके बाद, कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रीना कुमारी ने पूरे शैक्षणिक वर्ष की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उप-प्राचार्या डॉ. उमा माहेश्वरी पी. ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के प्रेरणादायक जीवन और उनकी सेवाओं का उल्लेख करते हुए नर्सिंग पेशे की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने कहा, "नर्सिंग पेशा न केवल गरिमापूर्ण है, बल्कि यह समाज में सेवा और समर्पण का प्रतीक भी है। राजकीय मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग टीम और स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवाभाव से कार्य कर क्षेत्र को नई पहचान दिलाई है। पहले मरीजों को उपचार के लिए झांसी जाना पड़ता था, लेकिन अब स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा आपको अपनी नर्सिंग सेवाओं पर गर्व करने और इस बात का सम्मान करने की आवश्यकता है कि 'इस नर्सिंग पेशे की आधिकारिक प्रविष्टि को हमेशा अस्पताल में मरीजों को आपकी देखभाल की याद दिलानी चाहिए।

प्रिंसिपल डॉ. रीना कुमारी और डॉ. उमा महेश्वरी पी को बधाई मुख्य अतिथि श्रीमती रोसिली निरालम प्रिंसिपल सहारा कॉलेज आफ नर्सिंग, लखनऊ ने संबोधन करते हुए कहा कि छात्रों को नर्सिंग के प्रति समर्पित रहना हैं और मरीजो से कम्युनिकेट करके अपनी अहमियत को बढ़ावा दे।कार्यक्रम में मुख्य चिकित्षाअधीक्षक डॉ० प्रशांत निरंजन, डॉ. जितेंद्र मिश्रा, एवं नर्सिंग कॉलेज के शिक्षकगण माया जोशी, केपल बाला, भावना सक्सेना, स्नेहा दीक्षित, ओमप्रकाश शर्मा, आकाश पाल और भानु शर्मा समस्त छात्र छात्रा उपस्थित रहे।