यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप लोकप्रिय, रेलवे को 2.39 करोड़ का राजस्व प्राप्त

यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप लोकप्रिय, रेलवे को 2.39 करोड़ का राजस्व प्राप्त

यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप लोकप्रिय, रेलवे को 2.39 करोड़ का राजस्व प्राप्त

प्रयागराज, 15 सितम्बर । प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है। कई लोग इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई। प्रयागराज रेल मंडल में जनवरी से अगस्त तक 11 लाख से अधिक यात्रियों ने इस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को रुपये 2.39 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।

वर्ष 2022 (जनवरी से अगस्त 2022) की तुलना में वर्ष 2023 में 96 प्रतिशत से अधिक लोंगो ने इस यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा का उपयोग किया। जिससे इस मोबाइल ऐप के माध्यम से रेलवे राजस्व में पिछले वर्ष कि तुलना में इस वर्ष 169 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि हुई है।


डीआरएम कार्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेल द्वारा यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप लॉन्च की गई थी। इस ऐप शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह भी सुनिश्चित करना कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना आसानी से टिकट खरीद सकें। उन्होंने बताया कि इस ऐप का प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 1,75,507 यात्रियों ने उपयोग किया जिससे रेलवे को 40,48,125 का राजस्व, कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर 3,20,018 यात्रियों ने उपयोग किया जिससे रेलवे को रु.73,82,045 का राजस्व एवं अलीगढ रेलवे स्टेशन पर 1,42,698 यात्रियों ने उपयोग किया जिससे रे