उप्र : पीसीएस 2021 का परिणाम घोषित, 627 अभ्यर्थी सफल
उप्र : पीसीएस 2021 का परिणाम घोषित, 627 अभ्यर्थी सफल
प्रयागराज, 19 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने बुधवार को पीसीएस 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। जारी नतीजों के अनुसार प्रथम स्थान पर अतुल कुमार सिंह, द्वितीय पर सौम्या मिश्रा और तीसरे स्थान पर अमनदीप चयनित हुए हैं। जारी नतीजों के अनुसार कुल 678 पदों के लिए 627 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए।
बता दें कि पीसीएस भर्ती में 5 फ़ीसदी पूर्व सैनिकों को आरक्षण को लेकर मामला हाईकोर्ट में लम्बित था। इस भर्ती परीक्षा में लगभग सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि प्रारम्भिक परीक्षा में साढ़े तीन लाख के करीब अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। जिनमें से प्रारम्भिक परीक्षा में 5957 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। वहीं मुख्य परीक्षा के बाद आयोग ने 1285 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था और इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया था। सितम्बर महीने में इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया था।
आयोग ने टॉप टेन की सूची जारी की है। जिसमें प्रतापगढ़ के अतुल कुमार सिंह प्रथम, पूर्वा की सौम्या मिश्रा द्वितीय, प्रतापगढ़ के अमनदीप तृतीय, जौनपुर के निशांत उपाध्याय चतुर्थ, उत्तरांचल के चंद्रकांत बगोरिया पंचम, फतेहपुर के प्रवीण कुमार द्विवेदी छठे, नई दिल्ली के शशी शेखर सातवें, प्रयागराज के विवेक कुमार सिंह आठवें, लखीमपुर खीरी के अमित सिंह नौवें और देहरादून की मलिका नैन दसवें स्थान पर हैं।