मुलायम सिंह की अस्थियां संगम में विसर्जित
मुलायम सिंह की अस्थियां संगम में विसर्जित
प्रयागराज, 19 अक्टूबर । बुधवार को प्रयागराज में मुलायम सिंह परिवार का पूरा कुनबा मिला। रास्ते भले अलग-अलग हो किंतु सभी एक साथ मिलकर संगम पहुंचे और वहां विधि-विधान से मुलायम सिंह की मोक्ष की कामना के लिए पूजा-अर्चना कर संगम में अस्थियों को विसर्जित किया।
कुछ दिन पहले चाचा शिवपाल ने प्रयागराज में अखिलेश से अपना रास्ता अलग बताया था। किंतु जब आज संगम स्थित जेटी पर अखिलेश यादव अपने पिता की अस्थियों का कलश लेकर पहुंचे तो शिवपाल अगुआ की तरह कार्य कर रहे थे। उन्होंने लेटे हनुमान जी के महंत बलबीर गिरी से अखिलेश का परिचय कराया और फिर साथ में संगम तट गए। अखिलेश के साथ धर्मेंद्र यादव तथा प्रतीक यादव और कुनबे के अन्य व्यक्ति मौजूद थे।
बड़ी संख्या में संगम तट पर मुलायम सिंह और अखिलेश के चाहने वाले भी प्ले कार्ड लेकर पहुंचे थे। मुलायम सिंह के समर्थन में “जब तक सूरज चांद रहेगा, नेताजी आपका नाम रहेगा“ अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा गूंजता रहा। प्रशासन ने मुलायम सिंह की अस्थियां विसर्जित करने के लिए सभी इंतजाम किये थे। संगम पर विशेष तौर पर जेटी बनाई गई थी। जहां पूरे यादव परिवार ने एकत्र होकर पूजन किया। एयरपोर्ट से लेकर संगम तक जगह-जगह मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग पहुंचे थे।