उप्र : जुलाई में अब तक 1,326 गिरफ्तार, 451 अभियुक्तों को जेल, 61 वाहन जब्त

बुलन्दशहर में कबाड़ लदे ट्रक से लाखों की 209 पेटी विदेशी शराब एवं 15 पेटी बीयर बरामद

उप्र : जुलाई में अब तक 1,326 गिरफ्तार, 451 अभियुक्तों को जेल, 61 वाहन जब्त

प्रयागराज, 22 जुलाई । आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश सेंथिल पांडियन सी. ने शुक्रवार को बताया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। बीते तीन सप्ताह में 38,624 छापे मारे गये जिसमें 4354 मुकदमे दर्ज किये गये तथा 1,08,842 ली. अवैध शराब बरामद की गयी। शराब बनाने को तैयार किये गये 2,88,890 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट करते हुए अवैध मदिरा में संलिप्त 1,326 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 451 अभियुक्तों को जेल भेजा गया, 61 वाहन जब्त किये गये। इस मुहिम में प्रशासन, पुलिस, जीएसटी तथा परिवहन विभाग का सहयोग लिया जा रहा है।



आबकारी आयुक्त ने बताया कि एनसीआर सहित प्रदेश के समस्त जिलों में अवैध शराब के संदिग्ध अड्डों पर कार्यवाही की जा रही है। दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण लगातार किया जा रहा है। हाइवे पर स्थित ढाबों और अवैध रूप से मदिरा पिलाने वाले संदिग्ध रेस्टोरेन्ट एवं वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। जनपद जालौन बुलन्दशहर और बदॉंयू में लाखों कीमत की अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गयी। जालौन में आबकारी, एसटीएफ एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि में रोड चेकिंग के दौरान एक कन्टेनर से डिस्काउन्ट प्रीमियम की 99 पेटी, किंग्स गोल्ड स्पेशल ब्राण्ड की 173 पेटी कुल 272 पेटी फार सेल इन चण्डीगढ़ की बरामदगी की गयी तथा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

जनपद बदॉंयू में रोड चेकिंग के दौरान 07 व्यक्तियों के पास से दिल्ली मे बिक्री हेतु अनुमन्य कुल 25 बोतले विदेशी मदिरा बरामद की गई तथा जरीफ नगर थाने में आबकारी अधिनियम की धाराओं के साथ-साथ आई.पी.सी. की धाराओं में कार्यवाही कराई गई। बुलंदशहर में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नोएडा-बुलंदशहर मार्ग पर रोड चेकिंग के दौरान एक डीसीएम गाड़ी में भारी मात्रा में कबाड़ लादकर ले जाया जा रहा था। कबाड़ हटाकर चेकिंग करने पर गाड़ी से चण्डीगढ़ राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य विभिन्न प्रकार की विदेशी मदिरा एवं बीयर की कुल 226 पेटी अवैध मदिरा बरामद की गयी। जिसकी कीमत लगभग 13 लाख आंकी गयी। आबकारी एवं आई.पी.सी की सुसंगत धाराओं में एफ.आई.आर दर्ज कराया गया।

एन.सी.आर के अन्य जनपदों में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ में दिल्ली बार्डर से आने वाले प्रत्येक संदिग्ध वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चेकिंग के दौरान गौतमबुद्धनगर में एक मारुति स्विफ्ट गाड़ी से 2 पेटी में ब्लेन्डर प्राइड ब्राण्ड के कुल 20 बोतल, गौतमबुद्धनगर के अशोकनगर चेक पॉइंट पर एक मारुति स्विफ्ट गाड़ी से 2 पेटियों में सिवास रीगल एवं ब्लेन्डर प्राइड ब्राण्ड के कुल 20 बोतल विदेशी मदिरा बरामद की गयी। आबकारी आयुक्त ने बताया कि हरियाणा बार्डर से आने वाले संदिग्ध वाहनों को भी कैराना, बिडौली, सरसांवा, भोपुरा के चेक प्वारइंट पर भी लगातार चौकसी की जा रही है।