नववर्ष पर मां विंध्यवासिनी का झांकी दर्शन होगा सुलभ, व्यवस्था दुरुस्त

दो जनवरी तक मां विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श पर प्रतिबंध

नववर्ष पर मां विंध्यवासिनी का झांकी दर्शन होगा सुलभ, व्यवस्था दुरुस्त

 डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर परखी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां

- आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ होगी कार्रवाई

- विंध्यवासिनी मंदिर के प्रवेश व निकास द्वार पर लगेगी बैरिकेडिंग

मीरजापुर, 30 दिसम्बर । नववर्ष पर मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के दृष्टिगत डीएम दिव्या मित्तल व एसपी संतोष कुमार मिश्र ने शुक्रवार को विंध्यधाम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां परखीं और ससमय व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

डीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुचारू ढंग से दर्शन-पूजन कराने के दृष्टिगत 31 दिसंबर से दो जनवरी 2023 तक मां विंध्यवासिनी का चरण स्पर्श प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि श्रद्धालु झांकी से मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर सकेंगे। साथ ही संबंधित अधिकारियों को विंध्यवासिनी मंदिर के प्रवेश व निकास द्वार पर पर्याप्त बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। कहा कि विंध्यधाम आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी, परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम, विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी आदि थे।



समतलीकरण व अन्य सुविधा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य काॅरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में विंध्यधाम आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए समतलीकरण व अन्य सुविधा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।



जाम की समस्या से निजात दिलाएगा एकल मार्ग

भीड़ की वजह से जाम का सामना न करना पड़े, इसके लिए एकल मार्ग बनाया जाएगा। इससे दो जगह से आने वाले यात्री आमने-सामने नहीं आएंगे और जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।



बनाए रखें सामंजस्य, विवाद न करने की सख्त हिदायत

दर्शनार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विंध्यधाम के प्रमुख मार्ग व गंगा घाटों का भ्रमण कर एसपी ने व्यवस्था का जायजा लिया। दुकानदारों व स्थानीय लोगों से संवाद कर आपस में सामंजस्य बनाए रखने व किसी प्रकार का विवाद न करने की सख्त हिदायत दी। एसपी ने कहा कि यातायात प्रबंधन, रूट डायवर्जन, वाहन पार्किंग स्थल, गंगा घाटों पर जल पुलिस प्रबंधन के साथ मंदिर परिसर, गली-चौराहों व महत्वपूर्ण मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगी।