मोदी व योगी के नेतृत्व में लहरा रहा है देश की सनातन संस्कृति का परचम: अनामिका चौधरी

मोदी व योगी के नेतृत्व में लहरा रहा है देश की सनातन संस्कृति का परचम: अनामिका चौधरी

मोदी व योगी के नेतृत्व में लहरा रहा है देश की सनातन संस्कृति का परचम: अनामिका चौधरी

प्रयागराज, 30 मार्च । भाजपा प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी निषाद ने नव संवत्सर और चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। साथ ही, सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का गौरव भी बढ़ रहा है। उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ के सफल आयोजन का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके बाद से हर तरफ सकारात्मक माहौल है।

श्रीमती चौधरी ने कहा कि आज से हमारे नववर्ष का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना और आरती कर लोगों के सुख और समृद्धि की कामना की। उन्होंने मां गंगा से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दीर्घायु प्रदान करने और उन्हें देश तथा प्रदेश का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

इससे पूर्व, नवसंवत्सर और चैत्र नवरात्रि के पहले दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की त्रिवेणी शाखा, गंगा विचार मंच प्रयागराज और भारतीय जनता पार्टी महानगर के संयुक्त तत्वावधान में प्रयागराज संगम दशाश्वमेध घाट पर भव्य गंगा आरती और ध्वज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की मंत्री और चंदौली प्रभारी अनामिका चौधरी निषाद तथा काशी प्रांत के संघचालक डॉ. विश्वनाथ लाल निगम ने गंगा पूजन व आरती की और लोगों को नवसंवत्सर की शुभकामनाएं दीं। आरती के बाद उपस्थित लोगों को सनातनी केसरिया ध्वज वितरित किए गए और उनसे ध्वज को अपने-अपने घरों पर लगाने का आग्रह किया गया।

इस अवसर पर आचार्य प्रमोद कुमार दुबे, शिवा त्रिपाठी (पूर्व पार्षद), चंद्रभान दुबे (शाखा कार्यवाह), निखिल श्रीवास्तव (मुख्य शिक्षक), अभिषेक दुबे (गटनायक), नेहा केशरी, जान्हवी निषाद, प्रिया चौधरी, विजय केशरी, अरुण निषाद, आचार्य कौशल किशोर मिश्र, आर. पी. दुबे (पत्रकार), अजय द्विवेदी (अधिवक्ता), राजेश मौर्या, अन्नू निषाद, सोनू अरोरा, पंकज राय, मेजर सुनील निषाद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।