ट्रिपल आईटी झलवा में बीटेक छात्र की आत्महत्या: परीक्षा में असफलता से तनाव में था
ट्रिपल आईटी झलवा में बीटेक छात्र की आत्महत्या: परीक्षा में असफलता से तनाव में था

प्रयागराज, 30 मार्च: एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित ट्रिपल आईटी झलवा में रविवार को एक दुखद घटना सामने आई। बीटेक तृतीय वर्ष के एक छात्र, राहुल चैतन्य, ने छात्रावास की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। राहुल तेलंगाना के निजामाबाद जनपद का रहने वाला था और गंगाधर का पुत्र था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि राहुल ने शनिवार रात छात्रावास की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी थी। गंभीर रूप से घायल होने के कारण, उसे तुरंत स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कॉलेज प्रशासन ने राहुल के परिवार को घटना की जानकारी दे दी है।
पुलिस जांच में पता चला है कि राहुल परीक्षा में असफल होने के कारण तनाव में था। आत्महत्या करने से पहले उसने अपने परिवार के सदस्यों से फोन पर बात भी की थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
यह घटना ट्रिपल आईटी झलवा में शोक की लहर लेकर आई है। कॉलेज प्रशासन और छात्र समुदाय इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं और राहुल के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।