तीन अप्रैल को श्रृंगवेरपुर में मनायी जायेगी निषादराज की जयंती
तीन अप्रैल को श्रृंगवेरपुर में मनायी जायेगी निषादराज की जयंती

लखनऊ, 30 मार्च। उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ.संजय निषाद ने कहा कि चैत्र माह की नवमी को प्रभु राम का जन्म हुआ है। इससे चार दिन पहले ही पंचमी को निषादराज का जन्म हुआ है। जब मुझे यह जानकारी हुई तो उसी दिन को निषाद राज की जयंती के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष यह तिथि 3 अप्रैल 2025 को है।
डॉ संजय निषाद ने कहा कि तीन अप्रैल को निषादराज की जयंती मनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम मिल गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होगें। कार्यक्रम को श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित किया जायेगा, जो प्रयागराज में है। इतिहास के पन्नों में देखेगें तो श्रृंगवेरपुर ही निषादराज की राजधानी में रूप में बताया गया है। जिसके सुंदरीकरण के साथ 56 फुट की भगवान राम और निषादराज की मूर्तियां लगाने का कार्य कराया गया है।
निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि निषादराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री सम्पदा योजना, निषादराज बोट योजना, कछुआ कल्याण और महिला सशक्तिकरण से संबंधित लाभार्थियों का सम्मान भी होगा। मैं स्वयं नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री से मिलने गया था, उनसे कार्यक्रम को लेकर मार्गदर्शन लिया हूं। वहां से बस सेवा और अतिथि गृह जैसे विषय पर चर्चा हुई है।