नवरात्र मे मां शाकम्भरी सिद्ध पीठ पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगा भव्य मेला
नवरात्र मे मां शाकम्भरी सिद्ध पीठ पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगा भव्य मेला

सहारनपुर, 30 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी यूपी के प्रसिद्ध धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी में के दर्शन के लिए नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं की भारी उमड़ रही है। वहीं इस वर्ष चैत्र नवरात्र मेला विक्रम संवत के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तदनुसार 30 मार्च से शुरू हो गया है। मेले और मंदिर की व्यवस्था में राणा परिवार जुटा हुआ है।
इस बार मेले में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है, जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। सुरक्षा के लिए 45 सब इंस्पेक्टर, 14 महिला सब इंस्पेक्टर, 63 हेड कांस्टेबल, 132 कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल, 200 होमगार्ड, एक प्लाटून पीएसी और दो फायर बिग्रेड की गाड़ी लगाई गई हैं।
मेले में पथ प्रकाश, अस्थाई शौचालय, प्याऊ, निशुल्क औषधि केंद्र, पीए सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों से मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी। मेला में कंट्रोल रूम बनाया गया है। 24 घंटे पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के उपलक्ष्य में 24 घंटे अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस पाठ की पूर्णाहुति 6 अप्रैल को श्रीरामनवमी के दिन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ होनी चाहिए। सीएम के निर्देशों के बाद सभी जिलों में देवालयों और मंदिरों में आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी हो गई हैं।
सीएम योगी ने नवरात्रि में प्रदेश भर में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। उन्होंन मंदिरों के आसपास अंडे, मांस आदि की दुकानें व अवैध स्लॉटरिंग हाउस बंद करने के भी सख्त निर्देश दिये हैं।