क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या में फरार हत्यारोपित बरेली से गिरफ्तार

क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या में फरार हत्यारोपित बरेली से गिरफ्तार

क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या में फरार हत्यारोपित बरेली से गिरफ्तार

बरेली, 18 जुलाई । क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा के घर हुई डकैती और उनकी हत्या के मामले में फरार बदमाश को एसटीएफ बरेली और पंजाब पुलिस ने बहेड़ी से गिरफ्तार किया है।

बरेली एसटीएफ फील्ड इकाई के निरीक्षक अजय पाल सिंह ने रविवार को यह बताया कि पंजाब पुलिस के साथ छापेमारी करके बहेड़ी थाना क्षेत्र स्थित पचपेड़ा से छज्जू छैमार उर्फ बाबू मियां को गिरफ्तार किया है।



अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने साथी सावन, मोहब्बत, शाहरूख, नौसे, राशिद, आमिर व तीन महिलाओं के साथ शाहापुर काॅडी में रहकर चादर व फूल बेचता था। इन लोगों के पास एक टैम्पों था, जिससे यह लोग क्षेत्रों घुमते थे और घटना करने के बाद अपना डेरा उठाकर फरार हो जाते थे। इनके टीम की महिला सदस्यों द्वारा घर की रैकी की जाती थी, यही महिलाएं दिन में ही फूल बेचने के बहाने अशोक कुमार के घर में घुस गयी और जानकारी इकठ्ठा की। इसके बाद गैंग के सदस्यों के साथ रात्रि में घुसकर छत पर सो रहे पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों को डण्डे से मारकर घायल कर दिया, उसके बाद घर में रखे जेवर व पैस लूटकर फरार हो गये। जिसमें इसके कुछ साथी बाद में पकड़े गये। यह वहां से भागकर हैदराबाद चला गया और कुछ दिन बाद वहां से लौटकर अपने गांव आ गया और छिपकर रहने लगा।



पंजाब पुलिस के मुताबिक, क्रिकेटर सुरैश रैना के फूफा अशोक कुमार पठानकोट (पंजाब) माधोपुर में रहकर ठेकेदारी का काम करते थे। उन्होंने ने अपना मकान आबादी से छोड़ी दूर ग्राम थरियाल में बनाया था। पिछले 20 अगस्त की रात को डकैतों ने घर में घुसकर क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक की हत्या कर दी। उनकी मां सत्या देवी, पत्नी आशा देवी, बेटा अपिन व कौशल को डंडों से मारकर घायल कर दिया गया था।



इस मामले में पंजाब पुलिस ने 30 सितम्बर 2020 को वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह में शामिल एक महिला सहित चार सदस्यों को पंजाब के जिला मुक्तसर के हलका गिद्दड़बाहा से गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से पुलिस को 12 बोर की बंदूक और तेजधार हथियार भी बरामद हुए थे। जबकि छज्जू छैमार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।