दिल्ली जाते समय पुरुषोत्तम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में बच्चे की मौत

चुनार के पहले बच्चे की बिगड़ी हालत तो कंट्रोल रूम को दी सूचना

दिल्ली जाते समय पुरुषोत्तम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में बच्चे की मौत

18 जुलाई । बिहार से नई दिल्ली जाते समय पुरुषोत्तम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में रविवार की शाम बच्चे की तबियत खराब हो गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर चुनार स्टेशन पहुंचे रेलवे चिकित्सक ने बच्चे को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जीआरपी चुनार ने पंचायत नामा भरकर परिजनों को बच्चे का शव सौंप दिया। परिजन शव को लेकर वापस अपने बिहार घर चले गए।

बिहार प्रांत के रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के अमरा निवासी रिंकू देवी पत्नी जमुना सिंह अपने पुत्र गुड्डू कुमार (12) का हार्ट का इलाज कराने के लिए दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (02801) ट्रेन के कोच संख्या एस-11 में सवार होकर जा रही थी। साथ ही बहन का लड़का पंकज कुमार भी था।

चुनार स्टेशन के पहले बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने कंट्रोल रूम को डाक्टर उपलब्ध कराने के लिए सूचित किया। कंट्रोल रूम की सूचना मिलते ही रेलवे चिकित्सक व जीआरपी चौकी प्रभारी चुनार वंशराज यादव ट्रेन आने का इंतजार करने लगे। ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची तो डाक्टर कोच के अंदर जाकर गुड्डू को चेक करते ही मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने शव को कोच से नीचे उतारकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की। मां रिंकू देवी ने बताया कि बच्चे का कुछ माह पूर्व दिल्ली में हार्ट का आपरेशन कराया था। डाक्टर को पुन: चेकअप के लिए दिल्ली जा रही थी।