देश की माटी और शहीदों को नमन करने का अवसर प्रधानमंत्री ने दिया : प्रो.रीता बहुगुणा

देश की माटी और शहीदों को नमन करने का अवसर प्रधानमंत्री ने दिया : प्रो.रीता बहुगुणा

देश की माटी और शहीदों को नमन करने का अवसर प्रधानमंत्री ने दिया : प्रो.रीता बहुगुणा

प्रयागराज, 01 सितम्बर । आजादी के अमृत महोत्सव के निमित्त ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम 8 सितम्बर से प्रारंभ होकर अक्टूबर तक रहेगा। देश के शहीदों को नमन वंदन करने का अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी देशवासियों को इस अभियान के तहत प्रदान कर रहे हैं।

यह बातें इलाहाबाद की सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर यमुनापार जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं को “मेरी माटी मेरा देश“ कार्यक्रम के तहत सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गांव व हर घर से मिट्टी का संग्रह करना है जो एक कलश में भरा जाएगा। गांव में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाना है।

यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने अध्यक्षता करते हुए सभी संगठनात्मक विषयों को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि गांव में स्थित सरकारी विद्यालयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों को लगाना है। इस प्रकार के कार्य करने से जनता और कार्यकर्ताओं के बीच एक समन्वय भी बनेगा और जनता के व हमारे विचारों का आदान-प्रदान भी होगा। प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करना है। जिसमे विकसित भारत निर्माण का विराट लक्ष्य है और गुलामी की हर सोच से मुक्ति दिलाना है। भारत की विरासत पर और देश की एकता को निरंतर सशक्त करना होगा और अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखना होगा।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि एनसीसी, स्काउट, व्यापारी, अधिवक्ता, किसान, शिक्षक जैसे अलग-अलग सभी वर्गों की सहभागिता के साथ कलश रख करके एक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें शहीदों का सम्मान होगा। उसके बाद यह कलश प्रदेश में भेजे जाएंगे। इन सभी की तैयारी 1 से 7 सितम्बर के बीच सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडलों में बैठक करके तैयारी करेंगे। जिला संयोजक राजेश शुक्ला ने संचालन करते हुए सभी का आभार जताया। इस अवसर पर विधायक करछना पियूष रंजन निषाद, किसान मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा आदि के साथ सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिलाध्यक्ष, विभाग प्रकोष्ठ के संयोजक आदि उपस्थित रहे।