संविधान रक्षा दिवस के रुप मे सपाईयों ने मनाई बाबा साहब की 130 वीं जयन्ती
संविधान रक्षा दिवस के रुप मे सपाईयों ने मनाई बाबा साहब की 130 वीं जयन्ती
राष्ट्र के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की १३० वीं जयन्ती समाजवादी पार्टी के ज़िला व महानगर के पदाधिकारीयों द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के तहत बाबा साहब की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मनाई गई।हाईकोर्ट चौराहा स्थित भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यापर्ण करने के उपरान्त ज़िला कार्यालय जार्जटाऊन मे गोष्ठी आयोजित करते हुए उनके राष्ट्र निर्माण के योगदान को याद किया गया।ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कहा सामाजिक जनतंत्र के लिए उनके कार्य आज भी प्रसांगिक हैं।कहा संविधान सभा की आखरी बैठक मे बाबा साहब ने सामाजिक जनतंत्र को ही केन्द्रित रखते हुए अपना उद्धबोधन दिया था।
महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने कहा बाबा साहब का कथन था की राष्ट्र निर्माण मे उसकी परमपराएँ संस्कृति धर्म जातियाँ मिलकर ही कार्य करती हैं।इस लिए राष्ट्रवाद में संकीर्ण मानसिकता का कोई स्थान नही है।यही वजहा है की इन शब्दों ने भी उनके राजनीतिक और सामाजिक जीवन दर्शन को भी गहरे से प्रभावित किया।कहा संविधान के मूल अधिकारों मे अनुच्छेद १४ से १८ के माध्यम से समानता के अधिकारों की व्याख्या मिलती है।पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना ने बाबा साहब को संविधान का महान रक्षक होने के साथ राष्ट्र निर्माण का रचयता बताया।वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहृवान पर सपा पदाधिकिरीयों ने अपने अपने घरों पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भीम दिवाली व संविधान रक्षा के रुप मे मनाते हुए अम्बेडकर प्रकाश पर्व के रुप मे मनाते हुए घरों मे मोमबत्ती व दीप जलाए और पटाखे फोड़ कर समता दिवस भी मनाया।कार्यक्रम में योगेश चन्द्र यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,सन्दीप पटेल,रवीन्द्र यादव,सत्यवीर मुन्ना,कृष्णमूर्ति सिंह यादव,दिनेश यादव,महबूब उसमानी,नाटे चौधरी,ओ पी यादव,आनन्द कुमार चौधरी,सै०मो०अस्करी,प्रतिमा रावत,राकेश यादव,रुपनाथ यादव,विजय यादव,बिट्टू भारतीय,हरीषचन्द्र श्रीवास्तव, मो०ज़ैद आदि शामिल रहे