छात्राएं स्वयं को समझकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें : सुग्रीव सिंह
छात्राएं स्वयं को समझकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें : सुग्रीव सिंह

प्रयागराज, 17 मार्च (हि.स.)। छात्राओं को स्वयं के बारे में एवं नौकरी के बारे में समझने के उपरान्त ही अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। लक्ष्य के प्रति तत्पर रहने की जरूरत है, जबतक कि लक्ष्य की पूर्ति न हो जाए। प्रत्येक छात्राओं को अपने ऐटीट्यूड, बॉडी लैंग्वेज में सुधार के साथ-साथ स्मार्ट तरीके से अध्ययन करने की जरूरत है।
उक्त विचार मुख्य अतिथि एवं प्रसिद्ध कॅरियर काउंसलर सुग्रीव सिंह ने आर्य कन्या पी0जी0 कॉलेज में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। सोमवार को मॉडल कॅरियर सेन्टर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा कॅरियर काउंसिलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने छात्राओं को जीवन में सफलता का रहस्य-ईमानदारी के साथ कठिन परिश्रम को बताया।
प्राचार्या प्रोफेसर अर्चना पाठक ने अपने उद्बोधन में छात्राओं के जिज्ञासु होने के साथ समय एवं श्रम के प्रबन्धन पर जोर दिया। यूजी व पीजी स्तर पर लक्ष्य निर्धारण एवं उस दिशा में कार्य हेतु निरन्तर तत्पर रहने की आवश्यकता है। अभिषेक श्रीवास्तव ने प्रकृति के अनुरूप चलकर विकास की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ. रंजना त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनुपमा सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ. ममता गुप्ता, प्रोफेसर ईभा सिरोठिया, प्रोफेसर अन्जू श्रीवास्तव, प्रोफेसर निलांजना जैन, डॉ. अमित पाण्डेय, डॉ. सव्य सांची, डॉ. निशा खन्ना एवं यूजी व पीजी की छात्राएं उपस्थित रहीं।
---------------