चयन बोर्ड : प्रधानाचार्य भर्ती का साक्षात्कार 14 मार्च से
चयन बोर्ड : प्रधानाचार्य भर्ती का साक्षात्कार 14 मार्च से
प्रयागराज, 22 फरवरी । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य भर्ती 2013 का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है। कानपुर और देवीपाटन मण्डल के स्कूलों के लिए साक्षात्कार 14 व 15 मार्च को होगा। मेरठ व आजमगढ़ मंडल के लिए 16 एवं 21 मार्च को साक्षात्कार प्रस्तावित है।
चयन बोर्ड के सचिव व परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर शर्मा ने बताया है कि रिक्त पदों के सापेक्ष मेरिट क्रम से एक संस्था के लिए पांच और प्रत्येक स्कूल के दो वरिष्ठतम शिक्षकों को सम्मिलित किया गया है। एक अभ्यर्थी मनीष कुमार त्रिपाठी की ओर से दायर अवमानना याचिका में हाईकोर्ट ने 31 दिसम्बर 2021 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे लेकिन आठ साल पहले लिए गए आवेदन पत्रों को ऑनलाइन करने और उसमें तमाम विसंगतियों के चलते साक्षात्कार शुरू नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्यों के 599 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 31 दिसम्बर 2013 को विज्ञापन जारी हुआ था। प्रत्येक पद पर सात अभ्यर्थियों के हिसाब से 4193 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है।
सचिव ने बताया है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नियमावली 1998 के नियम 12(4)(ग)(पांच) में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सभी अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार की गयी है। जिसके आधार पर अर्ह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि अभ्यर्थी वेबसाइट से साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर लें और अपने मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित हों।
उन्होंने यह भी बताया है कि विज्ञापन वर्ष 2011 कानपुर मण्डल में रिक्त पदों के लिए संस्था प्रधान का साक्षात्कार 31 मार्च एवं 01 अप्रैल को बोर्ड द्वारा निर्धारित है। इसके लिए साक्षात्कार पत्र डाक द्वारा भेजा जायेगा।