मसाला कारोबारी पत्नी सुसाइड के मामले में हुआ सीन रिक्रिएट
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर की जांच पडताड़
कानपुर, 03 दिसम्बर । नजीराबाद में नामचीन मसाला कारोबारी पत्नी की आत्महत्या मामले में पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुक्रवार को सीन रिक्रिएशन किया। घटनास्थल पर अधिकारियों की मौजूदगी में पुतला लटकाकर जांच पडताड़ की गई। पुलिस हत्या या आत्महत्या की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। फिलहाल फॉरेंसिक टीम ने सीन रिक्रिएशन कर घटनाक्रम में अन्य साक्ष्यों को जुटा रही है।
बीती 19 नवम्बर को मसाला कारोबारी सूर्यांश खरबंदा की पत्नी आंचल खरबंदा का बाथरूम के पंखे में शव लटकता मिला था। वहीं पुलिस ने दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आंचल के पति सूर्यांश खरबंदा और उसकी मां निशा खरबंदा को जेल भेजा था। शुक्रवार को एसीपी नजीराबाद संतोष कुमार के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने क्राइम सीन पर आंचल के वजन के बराबर पुतला लटकाकर सीन रिक्रिएट किया और जांच पडताड़ की। सीन रिक्रिएट को लेकर एसीपी नजीराबाद संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में हत्या या आत्महत्या की पुष्टि के लिए जांच की गई है। मामले से जुड़े अन्य कई साक्ष्य जुटाए गए हैं।
इससे पूर्व गुरुवार को रिमांड मिलने पर पुलिस मृतक आंचल के पति सूर्यांश खरबंदा को उनके अशोक नगर स्थित आवास लेकर आई और जांच पड़ताल के साथ पूछताछ की। इस दौरान सूर्यांश ने एक डायरी पुलिस को आवास से उपलब्ध कराई, जिसमें आंचल ने घटना से जुड़ी कुछ बातों का जिक्र किया है। हेड राइटिंग मिलान के लिए एक्सपर्ट को भेजी गई है। रिपोर्ट आने पर घटनाक्रम में साक्ष्य को और पुख्ता होने की बात पुलिस मान रही है।