अगले दो साल में यूपी के सभी क्षेत्रों में एफएम की सुविधा होगी उपलब्ध : अनुराग ठाकुर
मुख्यमंत्री योगी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ने दूरदर्शन 'अर्थ स्टेशन' और एफ रिले केंद्र शुभारंभ किया
- उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ नेपाल के लोग भी होंगे लाभान्वित : योगी
- एफएम ट्रांसमीटर से एक करोड़ से अधिक की आबादी होगी लाभान्वित : अनुराग
- प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम से आकाशवाणी का खोया गौरव वापस दिलाया
गोरखपुर, 03 दिसम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को गोरखपुर दूरदर्शन के अर्थ स्टेशन (भू-उपग्रह केंद्र) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने एफएम रिले केंद्र इटावा, गदानिया लखीमपुर खीरी और नानपारा बहराइच का भी वर्चुअल शुभारंभ किया।
उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ नेपाल के लोग भी होंगे लाभान्वित : योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश के 37 वर्षों के इंतजार को दूर करते हुए आज इस अर्थ स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया है। मैं इसके लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश की 5 करोड़ जनता की ओर से उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इससे ना केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार का एक बड़ा भू-भाग और नेपाल की भी एक बड़ी आबादी लाभान्वित होगी और सीमावर्ती क्षेत्रों में जहां कहीं थोड़ी हलचल होती है, दुष्प्रचार भारत विरोधी गतिविधियों में जो लोग सम्मिलित होते हैं, उन लोगों के द्वारा जो दुष्प्रचार किया जाता है, उस दुष्प्रचार को रोकने में यह दूरदर्शन केंद्र बड़ी भूमिका का निर्वहन करेगा।
एफएम ट्रांसमीटर से एक करोड़ से अधिक की आबादी होगी लाभान्वित
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इटावा, लखीमपुर व बहराइच में लगे 10-10 किलोवाट के एफएम ट्रांसमीटर से एक करोड़ से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी। आज लोकार्पित हो रहे चारों प्रोजेक्ट पर 25 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इटावा, लखीमपुर व बहराइच में लगे 10-10 किलोवाट के एफएम ट्रांसमीटर से एक करोड़ से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी। साथ ही अर्थ स्टेशन गोरखपुर से लखनऊ व दिल्ली के केंद्र सीधे जुड़ जाएंगें, जबकि पहले यहां कार्यक्रम रिकार्ड कर लखनऊ भेजना पड़ता था।
अगले दो साल में यूपी के सभी क्षेत्रों में एफएम की सुविधा होगी उपलब्ध : अनुराग ठाकुर
समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने घोषणा की कि 11 दिसंबर से इस अर्थ स्टेशन के जरिये प्रतिदिन 1 घण्टे के भोजपुरी कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने आने वाले समय में सुल्तानपुर, रामपुर व महराजगंज में एफएम ट्रांसमीटर की स्थापना का भी ऐलान करते हुए कहा कि अगले दो साल में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में एफएम की सुविधा उपलब्ध होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम से आकाशवाणी का खोया गौरव वापस दिलाया
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम से आकाशवाणी का खोया गौरव वापस दिलाया है। इसमें सुदूर गांवों की भी प्रेरणादायी गाथाएं सुनाई देती हैं। यह इस बात का द्योतक है कि कंटेंट अच्छा है तो उसे दुनिया देखने-सुनने को तैयार है।
शनिवार की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह में शामिल होंगे। शाम 4 बजे अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री 5 दिसंबर की सुबह लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा भी कर सकते हैं।